संघ शताब्दी वर्ष पर हिंदू सम्मेलन व विशाल भंडारे का आयोजन
संवाददाता भानू प्रताप मौर्य

बलरामपुर। रेहरा बाजार खंड के देवरिया आदम (देवरिया धाम) स्थित श्री राम जानकी शिव काली माता मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम जानकी शिव काली माता मंदिर समिति द्वारा किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता सुनील कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया। विभिन्न मत-पंथों से पधारे साधु-संतों ने अपने उद्बोधन में हिंदू समाज से संगठित और एकजुट रहने का आह्वान किया। कबीर साहब पंथ के संत शिवदास साहब ने मतभेद भुलाकर राष्ट्रहित में आगे बढ़ने का संदेश दिया। वक्ताओं ने संघ द्वारा प्रतिपादित पंच परिवर्तन—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव तथा नागरिक कर्तव्य—पर प्रकाश डालते हुए इन्हें व्यवहारिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संघ के जिला सह सेवा प्रमुख राजकुमार, सह खंड संघचालक डॉ. घनश्याम, खंड कार्यवाह भानु प्रताप सहित अनेक स्वयंसेवक व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महंत वीरेन्द्र दास, ज्ञानचंद सोनी, विजय गुप्ता, श्यामजी वर्मा, राजकुमार गुप्ता, रमेश तिवारी, जग प्रसाद गुप्ता, दीपचंद जायसवाल, अरविंद उपाध्याय, पुष्पराज शुक्ला, शचींद्र नाथ, राधेश्याम गुप्ता, रामबहोर यादव, कृष्ण कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामवासी शामिल हुए। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के माध्यम से संगठित हिंदू समाज को सशक्त राष्ट्र की आधारशिला बताया गया।




