आमिना कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद आसिफ ने NEET परीक्षा में सफलता पाकर बढ़ाया जनपद का मान
संवाददाता शिवम सोनी

सादुल्लानगर (बलरामपुर): स्थानीय आमिना कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद आसिफ ने प्रतिष्ठित NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि जनपद बलरामपुर को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक शब्बू रजा ने मिठाई खिलाकर आसिफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आसिफ की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मोहम्मद आसिफ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आमिना कान्वेंट स्कूल से ही प्राप्त की। उनका निवास ग्राम सभा सादुल्लानगर,अहरौला में है। उनके पिता अहमद हुसैन सादुल्लानगर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाते हैं। NEET परीक्षा में सफलता के बाद मोहम्मद आसिफ को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित की गई है। आसिफ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के सहयोग को दिया। जनपद में इस सफलता की चर्चा जोरों पर है और मोहम्मद आसिफ को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।



