E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बलरामपुरयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने विद्युत आपूर्ति समस्याओं को लेकर एमडी से की मुलाकात
संवाददाता शिवम सोनी

उतरौला/बलरामपुर। उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ की प्रबंध निदेशक श्रीमती रिया केजरीवाल से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। विधायक ने क्षेत्र में निर्बाध एवं नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए एमडी से आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे शीघ्र दूर किया जाना चाहिए। प्रबंध निदेशक श्रीमती रिया केजरीवाल ने विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।