शराबी व्यक्ति से परेशान गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध,पुलिस प्रशाशन से कठोर कार्यवाही किए जाने की उठाई माँग
रिपोर्ट संजीश पटेल

बलरामपुर- कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बघनी (बहादुरपुर) में शराबी युवक से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशाशन से उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की माँग की है।गाँव के ग्रामीण राजकुमार,गुलाब सिंह,मुरलीधर,सुनील यादव,संतोष शुक्ला, करोड़पति,रमावती, सुनीता देवी,द्रोपदी,कुँवर बहादुर,रुद्र प्रताप,महंत पांडेय,नायब विश्वकर्मा,राम अवतार कनोजिया के अनुसार गाँव के राजा बाबू जो दलित परिवार से है।वह रोज शाम को शराब के नशे में धुत होकर आते है।और जो भी उनको रास्ते मे दिखाई देता है उनको भद्दी-भद्दी गालियाँ देते है।यदि कोई इस बात का विरोध करता है या अनावश्यक रूप से गाली देने का कारण पूछता है तो वह मारपीट पर आमादा हो जाते है और एससीएसटी के मुक़दमे में फ़साने की धमकी देते है।जिस से पूरे गाँव के लोग परेशान है।इसको लेकर जब गाँव के निवासी नीरज सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग राजा बाबू से बहुत ही परेशान है आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज करना उसकी रोज की आदत बन गई है।यदि कोई ग्रामीण इस बात का विरोध करता है तो राजा बाबू अपनी पत्नी संजू देवी व बहन सोनम का सहारा लेकर उसको छेड़खानी के मुकदमे में फ़साने की धमकी देता है और थाने पर फर्जी तहरीर देता है।यह कृत्य वह मेरे साथ भी कर चुका है।इसलिए हम शाशन-प्रशाशन से माँग करते है कि इस मामले पर अपना ध्यान आकर्षित करे औऱ उक्त मामले में जाँच कर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।जिस से वह भविष्य में किसी को अनावश्यक रूप से परेशान ना कर सके।