लखनऊ में तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो हादसा: कांग्रेस ने उठाए सवाल, पुलिस कर रही जांच
रिपोर्ट मुस्कान मिर्जा लखनऊ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में सोमवार रात एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार के सड़क से फिसलने का मामला सामने आया है, जिसमें कार सड़क किनारे बनी गुमटी से टकराकर नीचे उतर गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि वाहन ने एक दीवार तोड़ते हुए घर में घुसपैठ की, हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी पर उत्तराखंड नंबर प्लेट लगी हुई थी और उस पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर भी देखा गया। वायरल वीडियो के मुताबिक कार की टक्कर में दो लोग घायल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि कार में मौजूद लोग नशे की हालत में थे और गाड़ी में बीयर की बोतलें भी मिलीं।
🚔 पुलिस का बयान और जांच की स्थिति
हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमें एक युवती भी शामिल थी। कार की तेज़ रफ्तार के चलते वह नियंत्रण खो बैठी और गुमटी से टकराकर सड़क से नीचे उतर गई। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि कार किसी मकान से नहीं टकराई। वाहन बरेली के किसी व्यक्ति की है, जिसे हाल ही में उत्तराखंड के काशीपुर से खरीदा गया था और अब तक रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर नहीं हुआ था।
पुलिस ने बताया कि गाड़ी से बीजेपी का झंडा मिला है, लेकिन उसका स्वामित्व या राजनीतिक संबंधों की पुष्टि नहीं हुई है। थाना प्रभारी ने यह भी जोड़ा कि “कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी पर झंडा लगा सकता है।” फिलहाल घटना में कोई आधिकारिक तहरीर नहीं मिली है, और तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
🗨️ राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस हादसे ने सियासी तूल पकड़ लिया है। यूपी कांग्रेस ने घटना को बीजेपी के “संस्कार और चरित्र” से जोड़ते हुए पार्टी पर हमला बोला है, जबकि पुलिस जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष से परहेज कर रही है।