लखनऊ में मोहर्रम के मेंहदी जुलूस को लेकर 3 जुलाई को ट्रैफिक डायवर्जन लागू
रिपोर्ट मुस्कान मिर्जा लखनऊ

लखनऊ। इस्लामी माह मोहर्रम की 7वीं तारीख पर 3 जुलाई को राजधानी लखनऊ में मेंहदी के जुलूस के आयोजन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्जन लागू किया है। यह जुलूस शाम 7 बजे बड़े इमामबाड़े (आसिफी इमामबाड़ा) से निकलकर रूमी गेट, घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल होते हुए छोटे इमामबाड़े (थाना क्षेत्र ठाकुरगंज) तक पहुंचेगा।
इस दौरान शाम 5 बजे से जुलूस समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की गई है।
🚫 प्रमुख डायवर्जन व्यवस्था:
• सीतापुर रोड से: डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से पक्का पुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। वाहन चालक डालीगंज ओवरब्रिज, चौराहा नं. 8, और IT चौराहा मार्ग का उपयोग करें।
• हरदोई रोड से घंटाघर की ओर: कोनेश्वर चौराहे से आगे ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चौक व कमला नेहरू मेडिकल क्रॉस से होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
• कैसरबाग से सीतापुर रोड: पक्का पुल की ओर यातायात बंद रहेगा। वाहन डालीगंज पुल, IT चौराहा, कपूरथला चौराहा व मड़ियांव मार्ग से होकर निकलें। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित मार्गों पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें, जिससे जुलूस की व्यवस्था शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संचालित हो सके।