अवैध दुकानों के खिलाफ सख़्त रुख़ : सनी हैदर ने पुलिस आयुक्त को सौंपा पत्र, न्यायिक हस्तक्षेप की चेतावनी
रिपोट मुस्कान मिर्जा लखनऊ

लखनऊ। आज़ादी रोड पर फल-फूल रहीं अवैध दुकानों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सनी हैदर ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंगलवार को पुलिस आयुक्त को एक औपचारिक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मांग की कि इन अतिक्रमणों पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाए। सनी हैदर ने पत्र में लिखा है कि आज़ादी रोड पर लग रही ये अवैध दुकानें न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि मामले का संज्ञान लेकर अविलंब आवश्यक कदम उठाए जाएँ। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो वे इस मामले को लेकर न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएंगे। स्थानीय नागरिकों में भी इस मुद्दे को लेकर असंतोष व्याप्त है और वे प्रशासन से पारदर्शी तथा सख़्त कदमों की उम्मीद कर रहे हैं।