पुलिस लाइन बलरामपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, पुलिस अधीक्षक ने किया योगाभ्यास
रेपोर्ट संजीश पटेल

बलरामपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ योगाभ्यास कर सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। योग सत्र का नेतृत्व योगाचार्य डॉ. वीरेंद्र विक्रम सिंह ने किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार जैसे विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि योग न केवल रोगों के उपचार में सहायक है, बल्कि मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को नियमित योग को दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि तन और मन की तंदुरुस्ती के लिए योग एक सरल और प्रभावी साधन है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, क्षेत्राधिकारी यातायात डी.के. श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन्स डॉ. जितेन्द्र कुमार, तथा प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।