ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी को आंगनवाड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित
रिपोर्ट सिराज रंगरेज़

सादुल्लानगर/बलरामपुर। विकास भवन सभागार में TATA Trusts एवं PANI Sansthan के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “BUNIYAAD – District Level Project Update Workshop” के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मीरपुर के ग्राम प्रधान आरज़ू काज़मी को बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं समग्र विकास हेतु किए गए प्रभावशाली कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया। काज़मी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात काज़मी ने कहा, “यह सम्मान मेरे ग्राम मीरपुर के प्रत्येक ग्रामवासी का है। उनके सहयोग और सहभागिता से ही यह कार्य संभव हो पाया है। यह हम सबकी साझा उपलब्धि है। कार्यक्रम में जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न पंचायतों के सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन जिले में आंगनवाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और जनसहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।