मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट संजीश पटेल

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर की पुलिस ने थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए कुल छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। दिनांक 21 मार्च 2025 की रात धुसवा बाजार स्थित नेशनल इलेक्ट्रानिक एंड मोबाइल केयर नामक दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान की पीछे की दीवार काटकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में दुकान मालिक हजारी प्रसाद गुप्ता ने थाना रेहरा बाजार में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमे 9 जून 2025 को पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।1. बाबू रजा उर्फ छोटू निवासी धुसवा बाजार थाना रेहरा बाजार 2. कृष्णा यादव उर्फ नीरहू निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग 3. नीरज कुमार निवासी छोटका धुसवा इटई रामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए छह मोबाइल बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में बाबू रजा उर्फ छोटू ने स्वीकार किया कि उसने कृष्णा यादव और नीरज यादव के साथ मिलकर दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की थी। चोरी किए गए मोबाइलों को बेचने के लिए वे गोरखपुर जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। बलरामपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।