E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगोण्डाटॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
गोण्डा में सात मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति
संवाददाता विकास सोनी गोण्डा

गोण्डा। जिले के सात मुख्य आरक्षियों को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने पदोन्नत पुलिसकर्मियों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों में थाना खोड़ारे से राजनारायण यादव, कोतवाली देहात से शैलेन्द्र यादव और आत्मा सिंह, धानेपुर से मान सिंह, एएचटीयू से गऊचरन, एसपीओ कार्यालय से अवधेश कुमार यादव और यूपीपीसीएल से दिग्विजय यादव शामिल हैं।
इस अवसर पर एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि ये पदोन्नत अधिकारी पुलिस विभाग में अपनी नई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति उनकी कर्तव्यपरायणता की सराहना की।