बलरामपुर में पुलिस कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन
संवाददाता सूरज सोनी

बलरामपुर। 06 जून पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में चुनाव सेल व अपराध शाखा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री, क्षेत्राधिकारी ललिया डा. जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित पुलिस लाइंस एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नए कार्यालय भवन से पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को नवाचार और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की। समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नए भवन के महत्व और इससे मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। उद्घाटन के बाद कार्यालय भवन का निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।