सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण त्योहारों को लेकर प्रशासन सतर्क
रिपोर्ट संजीश पटेल

बलरामपुर। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में त्योहारों की तैयारियों और कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डीएम ने साफ-सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकरीद के मौके पर कुर्बानी के बाद अवशेषों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। एसपी ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नई प्रथा को मंजूरी नहीं दी जाएगी, और कुर्बानी के लिए खुली जगहों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान जिले के सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं और नियमों का पालन करें।