उतरौला में अधिवक्ताओं की दसवें दिन हड़ताल जारी फर्जी मुकदमे की वापसी की मांग
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। अधिवक्ता संघ उतरौला की दसवें दिन भी न्यायिक कार्य से बहिष्कार होने के कारण वाद कारियो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा वाद के निस्तारण आश लगाए वादकारियों को वापस लौटना पड़ रहा है अधिवक्ता संघ व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कोई वार्ता में भी कोई हल नहीं निकल सका है विदित हो वरिष्ठ अधिवक्ता केशी गोपाल व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह व अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज फर्जी मुकदमा को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और इस संबंध में आम सभा की बैठक में फैसला लिया गया कि वकीलों पर दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करने पर न्यायालय पर कार्य ठप है वादकारी असगर अली ने बताया कि उसका मुकदमा उपजिलाधिकारी के यहां लंबित है आज सुनवाई होनी थी लेकिन हड़ताल के चलते वापस लौटना पड़ा दुधरा निवासी श्याम सुंदर दाखिल खारिज के मुकदमे के लिए तहसीलदार न्यायालय के चक्कर लगा रहे है रफीनगर के जमाल अहमद अपने मुकदमे को लेकर तहसीलदार न्यायालय पर पहुंचे और यह जानकारी हासिल कर रहे थे कि वकीलों की हड़ताल कब खत्म होगी इस्माइल,राधेश्याम,अकरम, सोमई,अलखराम,ने बताया कि उमस भरी गर्मी में मुकदमे के पैरवी के लिए आना पड़ता है और वापस अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते वापस लौटना पड़ रहा है अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने बताया कि जब तक वार्ता में कोई सार्थक पहल नहीं निकली इसलिए जबतक फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया जायेगा तब तक न्यायालय के कार्य में अधिवक्ता कोई सहयोग नहीं करेंगे।