E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifगोण्डाटॉप न्यूज़यूपीराज्यलोकल न्यूज़
सड़क हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
गोण्डा संवाददाता विकास सोनी

गोंडा। कानपुर से सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक परिवार की कार रामनगर थाना क्षेत्र में अंचल चंचल ढाबे के पास ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैरा निवासी रमा शंकर मौर्या, सुधीर मौर्या व उनकी पत्नी शांति मौर्या, तथा मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी कार चालक अयान कुरैशी की हादसे में जान चली गई। वहीं, रमा शंकर मौर्या की पत्नी और उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बाराबंकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।