बलरामपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई जयंती
रिपोर्ट सिराज रंगरेज़

बलरामपुर। जिला मुख्यालय के कैंप कार्यालय पर राजमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष कि अध्यक्षता में मनाई गई कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पंकज गुप्ता ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि होलकर वंश की महारानी का जन्म आज ही के दिन सन 1725 मे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुआ था महारानी अहिल्या बाई होलकर का जीवन सादगी पूर्ण धर्म संस्कृति और राष्ट्र के लिए समर्पित था देश में पहले सती कुप्रथा का विरोध और महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया इसीलिए इन्हें दी फिलास्फर क्वीन की उपाधि दी गई थी इसी क्रम में अवधेश पाल सिंह ने कहा कि पूरे भारत में सैकड़ो मंदिर और धर्मशालाओं का निर्माण कराया ध्वास्त काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जिससे विपरीत परिस्थितियों में भारत की पुरातन गरिमा की रक्षा हुई इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन शुक्ला ने कहा कि इंदौर की महारानी ने अपने शासनकाल में संपूर्ण भारत वर्ष में अपने साम्राज्य का परिचम लहराया उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मारकंडे मिश्रा जिला प्रवक्ता घनश्याम मिश्र विक्की पांडे विशाल कश्यप डॉक्टर प्रतीक मिश्रा बृजेश चौहान अमेरिका प्रसाद कुरील जमील अहमद ईबरार अहमद अफरोज खान शाहिद हसन टीपू मोहम्मद कलीम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।