नियुक्ति पत्र पाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खिले चेहरे
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। बुधवार को उतरौला तहसील सभागार में नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सभी नव चयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे अपने कर्तव्यों को निष्ठा और लगन से निभाने का आह्वान किया। महिपाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनकल्याण को ध्यान में रखते हुए खाली पड़े आंगनवाड़ी पदों को भरने का अहम फैसला लिया है, जिससे ग्रामों में सुपोषण स्तर में सुधार होगा। उपजिलाधिकारी राजेंद्र बहादुर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका गर्भवती महिलाओं और बच्चों के सुपोषण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनिश्चित करें कि गाँव में सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व सुरक्षित अभियान आदि योजनाओं का पूरा लाभ मिले।इस अवसर पर सीडीपीओ रेहरा डॉ. संदीप कुमार, सीडीपीओ उतरौला अशोक चौहान, श्रीदत्तगंज राकेश मिश्रा, सुपरवाइजर ममता देवी, प्रधान सुधीर यादव, कुर्बान अली** समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।