आजादी के 76 साल बाद भी जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत, प्रशासन से जल्द समाधान की मांग
संवाददाता संजीश पटेल

बलरामपुर। रेहरा बाजार विकास खंड की ग्राम पंचायत भैरवा से उज्जैनीकला के मजरे छिटईपुरवा अहिरनडीह को जोड़ने वाली सड़क की बदहाल स्थिति से त्रस्त ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की।प्रदर्शन में ध्रुव कुमार यादव, रामदीन यादव, बालकराम यादव, उदयभान यादव, राम औतार यादव, राजेंद्र, परशुराम, पवन यादव, उमेश यादव, राम मुनेश्वर यादव, लहूरमन यादव, प्रदीप यादव, लालमन यादव, भगवती यादव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए बताया कि उक्त सड़क गोण्डा-बलरामपुर बॉर्डर का अंतिम छोर है, जहां जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जाता। बालकराम यादव ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर दो फीट तक पानी भर जाता है, जिससे गांव के बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूरन पानी में भीगते हुए सफर करते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम नजदीक है, ऐसे में जल्द सड़क निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीण ध्रुव कुमार यादव ने बताया कि समस्या को लेकर 1076 हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लिया जाए और सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या का हल निकालता है या आजादी के 76 साल पूरे होने के बाद भी ग्रामीण इस मूलभूत सुविधा से वंचित रहेंगे।