पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अवधेश राज सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कल दिनांक 18 अप्रैल 2025 को थाना कोतवाली उतरौला में उ0नि0 प्रभात कुमार और उनकी टीम ने पंजीकृत मुकदमा संख्या 34/2025 के तहत 3/4 पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त अंचल गुप्ता (पुत्र भोला) निवासी मोहल्ला आर्यनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी को काशीराम कॉलोनी के पीछे हसन के खेत से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर उसे माननीय न्यायालय भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध पर नकेल कसने के प्रयासों को और बल मिला है।