बलरामपुर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट सूरज सोनी

बलरामपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मुरलीपुर नहरिया से चोरी की घटना का 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ब्रिजस्टोन स्टेपनी टायर और बोलेरो गाड़ी का म्यूजिक प्लेयर बरामद किया है। वादी मोहम्मद अख्तर खां, निवासी मोहल्ला गदुरहवा, ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अरशद नामक व्यक्ति ने उनकी बोलेरो गाड़ी से स्टेपनी, लाइट, टेप रिकॉर्डर और एक खराब मोबाइल चोरी कर लिया। इस संबंध में 2 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 82/2025 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की। 3 अप्रैल को पुलिस ने अभियुक्त अरशद पुत्र नान्हू (निवासी मोहल्ला गदुरहवा), आमिर पुत्र शब्बीर (निवासी बलुहा), और सद्दाम पुत्र इशहक (निवासी गदुरहवा) को गिरफ्तार किया।