उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया में मेधावी बच्चों का सम्मान
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्लेट और कलर बॉक्स प्रदान किए गए। विद्यालय में कुल 101 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए, जिससे विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम दुलारे यादव, प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता, सहायक अध्यापिका रजनी माला गुप्ता, सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ध्रुवेंद्र मिश्रा और अन्य शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापक अभिषेक गुप्ता ने कहा, “शिक्षा में सफलता अनुशासन और परिश्रम से आती है। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थी ज्ञान प्राप्त करें और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित हों।” सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करने और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी जारी रखने की बात कही।