सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर रोग नियंत्रण के प्रति शपथ ली गई और जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। विधायक वर्मा ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को लोगों को बचाव और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां जैसे गोष्ठी, परिचर्चा और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगी। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जाएंगे। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। संचारी रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान टीबी, इन्फ्लूएंजा, बुखार और कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार की जाएगी। अभियान में डॉ. यासिर खान, एमसीटीएस अभिषेक त्रिपाठी, बीसीपीएम अरुण चौधरी और एएनएम गीता वर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान ने स्वच्छता और सावधानी के महत्व को रेखांकित किया।