रवि सोनी ने बड़ौत में सोनार समाज के भव्य कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की
संवाददाता शिवम सोनी

बागपत। राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनितिक भागीदारी मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी ने जनपद बागपत के बड़ौत शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंच के जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा से मुलाकात की और संगठन की सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक के बाद, सोनार समाज के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से स्वर्णकार समाज के लोगों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा स्वर्णकार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कौशल सोनी, प्रदेश महामंत्री संजय वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी, प्रदेश मंत्री मुकेश वर्मा, और प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रीति वर्मा सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक और समाज के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में विपिन सोनी भी उपस्थित रहे।