एसपी की सख्त कार्रवाई: परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह लाइन हाज़िर
रिपोर्ट बी पी त्रिपाठी

गोंडा। जनपद में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया है। उनकी जगह तेज प्रताप सिंह को नए थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार, परसपुर थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं। हाल ही में दिनेश सिंह ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन ज़ब्त की थी। आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर जेसीबी को छोड़ दिया। यह मामला एसपी तक पहुंचा, जिसके बाद तत्काल जांच के आदेश दिए गए। एसपी विनीत जायसवाल ने क्षेत्राधिकारी (लाइन) उदित नारायण पालीवाल को इस मामले की जांच सौंपी। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की पड़ताल की गई। आरोप सही पाए जाने पर थाना प्रभारी दिनेश सिंह को तुरंत लाइन हाज़िर कर दिया गया। मामले की विस्तृत जांच अब अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और क्षेत्राधिकारी (लाइन) द्वारा की जा रही है। एसपी जायसवाल ने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। दिनेश सिंह की जगह पर तेज प्रताप सिंह को परसपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने का आश्वासन दिया। तेज प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और जनता को न्याय दिलाना है। साथ ही, उन्होंने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का संकल्प लिया, ताकि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत हो सके।