धर्म ध्वजाधारी परिषद ने उल्लासपूर्वक मनाया हिंदू नववर्ष
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। धर्म ध्वजाधारी परिषद द्वारा उतरौला में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ हिंदू नववर्ष का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर उपाध्यक्ष महेश गुप्ता ने किया। महेश गुप्ता ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति का नववर्ष हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को सनातन धर्म की जानकारी देने और इसे अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। महेश गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे अंग्रेजी सभ्यता से दूर रहकर अपने धर्म और संस्कृति को समझें और अपनाएं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फक्कड़ दास मंदिर के महंत अरुण दास, गोंडा विभाग कार्यवाहक अमित गुप्ता, जिला प्रभारी लालता प्रसाद, जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता, नगर अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिनमें संजय गुप्ता, प्रिंस सोनी, दीपक मौर्य, दीपक तिवारी, बलराम गुप्ता, श्री राम गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, मीरा यादव, सुनीता देवी, माया पांडे, और भोला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के महत्व को रेखांकित किया गया और इसे युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया गया।