सादुल्लानगर में रमज़ान के अवसर पर भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन
रिपोर्ट सिराज रंगरेज़

सादुल्लानगर/बलरामपुर। सादुल्लानगर मुबारक मोड़ पर रमज़ान के पवित्र महीने की खुशियों को साझा करने के लिए एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन के.पी. चौहान फर्नीचर के प्रोप्राइटर मान सिंह चौहान द्वारा किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारा और सौहार्द्र को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में सैकड़ों रोजेदारों ने भाग लिया और सामूहिक रूप से रोज़ा इफ्तार किया। उपस्थित लोगों के लिए खजूर, फल, शर्बत और विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। इस अवसर पर इमरान ने कहा, “रमज़ान का महीना हमें धैर्य, संयम और एकता का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और सद्भावना बढ़ती है।”कार्यक्रम के दौरान दुआ कराई गई और रोजेदारों को रमज़ान के महत्व के बारे में बताया गया। प्रतिभागियों ने एकजुटता और शांति का संदेश दिया और सामूहिक इबादत की। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मान सिंह चौहान, फराज नसीम खान और लाल साहब ने कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे ताकि समाज में सौहार्द्र और भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर फराज लाल साहब, सब्बू रजा, अमीना कॉन्वेंट स्कूल के संस्थापक मोहम्मद वकार, मोहम्मद सोयब, आफताब आलम, मोहम्मद अनीस, डॉ. इरसाद, अब्दुल हफीज रंगरेज, सकील रंगरेज और कोसीब रंगरेज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।