सड़क किनारे रखे बालू दुर्घटनाओं को दे रहे निमंत्रण
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। मुख्य सड़कों के किनारे बालू, गिट्टी और सीमेंट बेचने वाले दुकानदारों द्वारा भारी मात्रा में बालू रखे जाने से सड़क पर बिखराव हो रहा है। ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों पर बालू लोड करते समय यह बालू मुख्य सड़कों पर फैल जाता है, जिससे सड़क पर यात्रा करने वाले बाइक चालकों के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। गर्मी के मौसम में तेज हवाओं के चलते उड़ता हुआ बालू बाइक चालकों की आंखों में घुसने से दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। खासकर उतरौला-बलरामपुर मार्ग और बस्ती मार्ग पर बालू के कारण फिसलन और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इन घटनाओं में कई बाइक चालक घायल हो रहे हैं, और कुछ को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। बालू के सड़क पर फैलने का मुख्य कारण लोडिंग के दौरान लापरवाही और पास के घरों में बच्चों का बालू से खेलना है। छोटे बच्चे बालू को बिखेरते हैं, तो वहीं कुत्ते उसमें गड्ढा बना लेते हैं, जिससे सड़क पर और भी बिखराव होता है। जब तक मुख्य सड़कों के किनारे बालू रखने पर रोक नहीं लगाई जाएगी और इसे लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। प्रशासन को तुरंत इस समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है।