भागवत कथा में वामन अवतार और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

सोमवार को आसाम रोड, उतरौला चौराहा पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक सर्वेश जी महाराज ने श्रद्धालुओं को वामन अवतार और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। उनके भावपूर्ण और प्रेरणादायक व्याख्यान से श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन और प्रसिद्ध समाजसेवी राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। उन्होंने इसे ईश्वर के प्रति श्रद्धा और मानवता की सेवा का प्रतीक बताया। कथा के दौरान सर्वेश जी महाराज ने भगवान विष्णु के वामन अवतार के माध्यम से राजा बलि को जीवन के मर्म का ज्ञान कराने की कथा सुनाई। उन्होंने अहंकार और बैर-भाव को त्यागने की प्रेरणा दी। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और उनकी बाल लीलाओं का वर्णन किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कथा के अंत में आयोजक राधेश्याम वर्मा ने श्रद्धालुओं से भगवान की लीलाओं से प्रेरणा लेकर समाजसेवा में योगदान देने की अपील की। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन तक इसमें भाग लेने की विनती की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, जिला प्रचारक जितेंद्र जी, महंत श्री अरुण दास (फक्कड़ दास मंदिर) सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।