टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह संपन्न
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला (बलरामपुर): टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन डायरेक्टर सैफ अली के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से ग्यारहवीं तक के छात्रों को उनके वार्षिक परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर जोर देते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन का अनुसरण करने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के अध्ययन में रुचि लें और उनका मनोबल बढ़ाएं। वरिष्ठ शिक्षक कामेश्वर दत्त तिवारी ने सकारात्मक सोच और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा को चरित्र निर्माण का आधार बताया। वहीं, अध्यापक शेष राम साहू ने अनुशासन और निरंतर परिश्रम के जरिए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया। समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे छात्रों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम संचालन का दायित्व विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने कुशलतापूर्वक निभाया। डायरेक्टर सैफ अली ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों का विकास करना भी है। उन्होंने मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों की सराहनीय उपस्थिति रही। अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।