ई-रिक्शा की अनियंत्रित संख्या से यातायात व्यवस्था बाधित
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला (बलरामपुर): उतरौला क्षेत्र में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या से यातायात की स्थिति गंभीर होती जा रही है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी और सड़क पर अनियंत्रित संचालन के कारण जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, सब्जी मंडी रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा की बेतरतीब पार्किंग और अव्यवस्थित संचालन से सुबह और शाम के समय जाम लगना आम बात हो गई है। स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति को बेहद चिंता का विषय बताते हुए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार गुप्ता और महेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों के लिए न ही कोई निश्चित रूट तय किया गया है और न ही वे यातायात नियमों का पालन करते हैं। सड़क के बीच में अचानक ई-रिक्शा रोक देने से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। निवासियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए प्रशासन को ई-रिक्शा चालकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश लागू करने चाहिए। साथ ही, उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग से सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों की पार्किंग और यातायात संचालन को सुव्यवस्थित करने हेतु कड़े दिशा-निर्देश लागू करने की मांग की गई है। उतरौला वासियों का मानना है कि प्रशासन द्वारा तुरंत उचित कदम उठाए जाने से यह समस्या हल हो सकती है और नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।