E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बलरामपुरयूपीलोकल न्यूज़
गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन
रिपोर्ट सिराज रंगरेज़

सादुल्लाह नगर/बलरामपुर। सादुल्लाह नगर के गुमा फातमा जोत तिराहे पर बुधवार को मोहम्मद खालिद खान के नेतृत्व में सामूहिक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी झलक देखने को मिली, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ मिलकर रोज़ा इफ़्तार में शरीक हुए। इस अवसर पर ग्राम सभा के मुस्लिम बंधुओं के साथ हिंदू भाईयों ने प्रेम और भाईचारे के साथ रोज़ा खोला और देश में शांति और सौहार्द की दुआ की। वही गुलाम हुसेन ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खालिद खान, अताउल्लाह, जंग बहादुर, मो. शमीम, ऐजाज अहमद अशरफी, गुलाम हुसैन, दीपचंद गुप्ता और जुग्गी लाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।