स्वर्गीय सूरज लाल गुप्ता के सम्मान में स्मृति द्वार, परिजनों में खुशी की लहर
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। पूर्व विधायक स्वर्गीय सूरज लाल गुप्ता के नाम पर स्मृति द्वार का साइन बोर्ड लगाए जाने से उनके परिजनों और सजातियों में हर्ष का माहौल है। इस सम्मान से भावविभोर होकर स्वर्गीय विधायक के परिवार के सदस्य भानु गुप्ता ने विधायक राम प्रताप वर्मा को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमर चंद गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, विकास गुप्ता सहित कई समाजजन मौजूद रहे। विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय सूरज लाल गुप्ता जनसंघ वैश्य समाज के गौरव थे। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से स्मृति द्वार का निर्माण कराया गया है। स्वर्गीय विधायक के परिजनों ने इस पहल के लिए विधायक वर्मा को धन्यवाद दिया और इसे समाज के प्रति एक ऐतिहासिक योगदान करार दिया। क्षेत्रीय जनता ने भी इस कदम को सराहा और कहा कि यह स्मृति द्वार न केवल स्वर्गीय विधायक के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्र के लिए गर्व और पहचान का कारण भी बनेगा। विधायक वर्मा की इस पहल को न्याय और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण बताते हुए समाज के तमाम लोगों ने उनकी प्रशंसा की।