अवैध खनन से संबंधित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, जेसीबी मशीन और डंपर बरामद
रिपोर्ट संजीश वर्मा

रेहरा बाजार/ बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी अशोक सिंह के नेतृत्व में थाना रेहरा बाजार पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया। अभियुक्तों के कब्जे से एक जेसीबी मशीन और दो डंपर बरामद किए गए, जो अवैध खनन में प्रयुक्त हो रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1. सगीर अंसारी पुत्र आरस अंसारी, निवासी विलासपुर थाना रामनगर, जिला पश्चिमी चम्पारन (बेतिया विहार) 2. मोहम्मद हुसैन पुत्र नसीबदार, निवासी झंझार थाना नवीन मार्डन कटरा, जिला श्रावस्ती 3. संदीप यादव पुत्र बेचन, निवासी ग्राम पिपरा थाना उतरौला, जिला बलरामपुर के रहने वाले है। वही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा, “जनपद में अवैध खनन को रोकने के लिए हमारी पुलिस टीम सदैव तत्पर है। हमने अवैध खनन से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक संसाधन और सहयोग प्रदान किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया, “हमारी टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हम अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह ने कहा, “इस अभियान में हमारी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी से अवैध खनन पर अंकुश लगेगा। हम भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेंगे। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान से क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगा है।