यूपीराजनीति

सपा के पीडीए सम्मेलन में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे सांसद अवधेश प्रसाद

रिपोर्टर सिराज रंगरेज़

उतरौला/बलरामपुर। उतरौला के डुमरियागंज रोड पर सपा के पीडीए सम्मेलन में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का देश के गृहमंत्री ने अपमान किया है। केंद्र की सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। सपा सरकार में चार बार कुंभ का शानदार आयोजन किया गया था, जबकि योगी सरकार में महाकुंभ कलंकित हुआ है। गंगा माता के पवित्र जल को सरकार ने अपवित्र कर दिया है। सांसद प्रसाद ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न चरम पर है। आरक्षण कोई भीख नहीं, हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम की धरती पर बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है, जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादा कलंकित हुई है। विधानसभा के उपचुनाव में हार का दर्द भी छलका, और उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में बाबा साहेब के मताधिकार का अधिकार छीन लिया गया और वोट पर डाका डाला गया है। सपा की सहयोगी जयहिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र बनाने की चर्चा कर रही है, जिसका मतलब है कि वर्गों को समानता का अधिकार न मिले। जिला प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, पूर्व ब्लाक प्रमुख जद्दन खान, बब्बू खां, हसीब खान, विनय कुमार, मोटे यादव आदि इस सम्मेलन में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!