तीन वर्षीय बिछड़ी बच्ची को सादुल्लानगर पुलिस ने चार घंटे में सकुशल परिजनों से मिलाया
संवाददाता शिवम सोनी

सादुल्लानगर/बलरामपुर। थाना सादुल्लानगर क्षेत्र में एक तीन वर्षीय अज्ञात बालिका के बिछड़ने की सूचना पर मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए मात्र चार घंटे में उसे सकुशल उसके परिजनों से मिलवा दिया। जानकारी के अनुसार, सादुल्लानगर डिग्री कॉलेज के पास एक बालिका अत्यंत व्याकुल अवस्था में रोती हुई मिली। बच्ची अपना नाम-पता बताने में असमर्थ थी, केवल अपने पिता का नाम “मोहम्मद इमरान” बता सकी। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को शांत कर उसकी देखभाल शुरू की। टीम ने दूरभाष और सोशल मीडिया सेल की सहायता से बच्ची के परिजनों की पहचान कर संपर्क स्थापित किया। जांच में पता चला कि बच्ची जनपद गोंडा के थाना छपिया अंतर्गत ग्राम मौकलपुर हथियागढ़ की निवासी है। वह अपने पिता के साथ मेहमानी जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में बिछड़ गई। मिशन शक्ति टीम के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक तेजल पटेल, महिला कांस्टेबल सीता गुप्ता, कांस्टेबल उमेश पासवान एवं कांस्टेबल अनिल नायक की संयुक्त कोशिशों से बच्ची को सुरक्षित उसके पिता मोहम्मद इमरान के सुपुर्द कर दिया गया।




