सड़क किनारे गिट्टी का डंप बना हादसों का सबब
संवाददाता भानु प्रताप मौर्य

सादुल्लानगर/बलरामपुर। सादुल्लानगर–गौराचौकी मार्ग पर गुमा फातिमा जोत स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल की गिट्टी डंप किए जाने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क पर बिखरी गिट्टी आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई है। रात के समय सड़क पर पड़ी गिट्टी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती, जिससे बाइक सवार और छोटे वाहन फिसलकर गिर जाते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो गिट्टी हटाई गई और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई हुई है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी छपिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।




