मिशन शक्ति अभियान में सादुल्ला नगर पुलिस की सख़्त कार्यवाही — एंटी रोमियो टीम ने 68 वाहनों का चालान, 292 की कार्रवाई से मचा हड़कंप
संवाददाता शिवम सोनी

सादुल्ला नगर/बलरामपुर। थाना सादुल्ला नगर की एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने कुल 07 स्थानों पर भ्रमण कर 12 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की, जिनमें से 07 को चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं, 05 व्यक्तियों के विरुद्ध लफंगा डोजियर भरते हुए उनके परिजनों की काउंसलिंग कर आवश्यक हिदायतें दी गईं। साथ ही 05 माफीनामे भी भरवाए गए। टीम द्वारा 292 की कार्यवाही दो व्यक्तियों के विरुद्ध की गई। अभियान के दौरान 68 वाहनों का चालान करते हुए ₹68,000 का जुर्माना वसूला गया तथा एक वाहन को 207 M.V. Act के तहत सीज़ किया गया। ग्राम सभा रानीपुर में चौपाल लगाकर स्थानीय नागरिकों को हेल्पलाइन नंबरों व मिशन शक्ति की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, प्राथमिक विद्यालय बौरेपुर में बच्चों को आत्मरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। टीम में उपनिरीक्षक शैलेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राममिलन सिंह, हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल अनिल नायक एवं महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी शामिल रहे। टीम ने मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र में सुरक्षा और जागरूकता का संदेश देते हुए सराहनीय कार्य किया।




