E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़बलरामपुरराज्यलोकल न्यूज़
मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान
संवाददाता शिवम सोनी

सादुल्लानगर/बलरामपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सादुल्ला नगर पुलिस द्वारा मुबारकपुर मोड़ पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव ने किया, जिसमें महिला उपनिरीक्षक तेजल पटेल, हेड कांस्टेबल रमाकांत यादव, कांस्टेबल उमेश पासवान एवं महिला आरक्षी पूजा चौधरी शामिल रहे। चेकिंग के दौरान वाटर सायरन, काली फिल्म लगाकर चलने वाले तथा स्टंट करने वाले वाहनों की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी तथा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश भी दिया।




