E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बलरामपुरयूपीराज्यलोकल न्यूज़
जिगनी गांव में आग से तबाही, किसान की मशीन और छप्पर जलकर राख
संवाददाता भानु प्रताप मौर्य

सादुल्लानगर (बलरामपुर)। ग्राम सभा जिगनी निवासी किसान राजकुमार जायसवाल के खेत सीचने वाली मसीन में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे में राजकुमार की पानी सींचने वाली मशीन और छप्पर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल सुनील से फोन पर वार्ता की गयी और नुकसान का जानकारी दिया गया। उन्होंने पीड़ित किसान को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वह दोबारा अपने खेतों में काम शुरू कर सके।




