स्वर्णकार समाज पर बढ़ते हमले: सुरक्षा की मांग को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश सोनी ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता शिवम सोनी

लखनऊ। प्रदेश में स्वर्णकार/सोनार व्यवसायियों को निशाना बनाकर हो रही लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव राकेश सोनी ने गहरी चिंता जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव राकेश सोनी ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को एक पत्र भेजकर तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल के दिनों में प्रयागराज जनपद में एक स्वर्णकार व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया, जो अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है। वहीं मऊआईमा क्षेत्र में दिनदहाड़े धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर एक अन्य व्यवसायी की हत्या कर दी गई। इन घटनाओं से स्वर्णकार समाज में भय और आक्रोश व्याप्त है। राकेश सोनी ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय उनके परिजनों और गांव के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अपराधी स्वर्णकार समाज की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत न कर सके। राकेश सोनी ने यह भी मांग की है कि जरूरतमंद स्वर्णकार व्यवसायियों को असलहे के लाइसेंस दिए जाएं और जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि दुकानदार भयमुक्त होकर अपने व्यवसाय को संचालित कर सकें। यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के सभी जनपदों, तहसीलों और नगरों में स्वर्णकार समाज धरना-प्रदर्शन करेगा और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।




