विमला विक्रम हॉस्पिटल में महिला मरीज से दुष्कर्म, आरोपी कंपाउंडर गिरफ्तार
संवाददाता शिवम सोनी

पचपेड़वा, बलरामपुर। विमला विक्रम हॉस्पिटल में इलाज कराने आई एक महिला मरीज के साथ अस्पताल कर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर थाना पचपेड़वा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर योगेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थी, जहां आरोप है कि कंपाउंडर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और महिला मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है और वे अस्पताल प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को मेडिकल सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया है।