सादुल्लानगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता शिवम सोनी

सादुल्लानगर/बलरामपुर। थाना सादुल्लानगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित/वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त अब्दुल हकीम पुत्र जलालुद्दीन, निवासी ग्राम पिपरा ग्रिंट बनकटवा, थाना सादुल्लानगर, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 88/25, धारा 65(2), 351(3) BNS एवं 5M/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को अभियुक्त ने एक नाबालिग बच्ची के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसे धमकी दी। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है।