मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण एवं रैली का आयोजन
रिपोर्ट शिवम सोनी

घासीपोखरा,सादुल्लानगर। मौलाना अब्दुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घासीपोखरा में सोमवार को “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर शब्बू रजा (प्रधान, कम्मरपुर) एवं प्रधानाचार्य अमित सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम के पश्चात “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया। रैली में बच्चों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए।
• “घर-घर चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा।”
• “हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है।”
• “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार।”
रैली को शब्बू रजा (प्रधान, कम्मरपुर एवं प्रबंधक, आमिना कान्वेंट स्कूल) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक अताउल्लाह खान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण—अरुण कुमार श्रीवास्तव, जुनैद खान, सुग्रीव यादव, राजेश मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, अंजुम बानो, सुशीला, शबीना बानो, जिकरा खान, रुमा त्रिपाठी और अंसार अली—साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा, जिसे सभी ने सराहा।