जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मंत्री व विधायक ने किया योगाभ्यास
संवाददाता शिवम सोनी

सिद्धार्थनगर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा भव्य सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद एवं शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया। विधायक विनय वर्मा ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्रचित्त करने का प्रभावी माध्यम है, जिससे न केवल शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने इसे भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग ने वैश्विक पहचान बनाई है और यह विश्वभर के लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बन चुका है। कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस कर्मी, छात्र-छात्राएं एवं आमजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।