शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर 17 वर्ष पुराने मामलों की वापसी का किया अनुरोध
संवाददाता शिवम सोनी

शोहरतगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज सांयकाल शोहरतगढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ मुलाकात कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने 17 वर्ष पूर्व शोहरतगढ़ नगर पंचायत के सम्मानित लोगों, जिनमें स्वर्गीय सुभाष गुप्ता व कई अन्य पर लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने का अनुरोध किया। विधायक विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 49 व्यक्तियों को राजनैतिक विद्वेष के चलते फर्जी तरीके से मामलों में फंसाया गया था। इन सभी मामलों को वापस लेने के अनुरोध को मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र के विकास संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बढ़नी PHC को CHC के रूप में उच्चीकृत करने तथा शोहरतगढ़ में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु पूर्व में निवेदित प्रस्तावों को शीघ्र क्रियान्वित करने का अनुरोध किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप कमलापुरी, समाजसेवी विजय पाण्डेय एवं आकाश गुप्ता भी उपस्थित रहे।