E-Paperhttps://bharatkasamachar.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़बलरामपुरयूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
शिवकुमार पुनः बने अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष
रिपोर्ट शिवम सोनी

मथुरा: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि भूषण सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव विनीत कुमार सिंह ने मथुरा जनपद के विकासखंड बलदेव के गाँव जादौपुर निवासी शिवकुमार को पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। शिवकुमार के लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर फार्मासिस्ट समुदाय में हर्ष की लहर है। विभिन्न स्थानों पर फार्मासिस्टों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने इस अवसर पर कहा कि वे फार्मासिस्टों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में फार्मासिस्टों का शोषण स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद, विभिन्न स्थानों पर शिवकुमार का स्वागत किया गया, जहाँ फार्मासिस्ट साथियों ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया।