सैय्यद तवक्कल हुसैन रिज़वी अनिल को सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य पद मिला
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से उतरौला निवासी सैय्यद तवक्कल हुसैन रिज़वी (अनिल) को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही उनके गृह क्षेत्र उतरौला विधानसभा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। नवनियुक्त पदाधिकारी के गृह नगर आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने फूल मालाओं से उन्हें सम्मानित किया और जोशीले नारों के साथ खुशी जाहिर की। इस अवसर पर सपा नेता डॉक्टर एहसान खान, मोहम्मद उमर खान, हरिओम, मोहम्मद फिरोज, किशवर हुसैन, समीर रिजवी, मोहम्मद शमी, सादिक अली, सलाउद्दीन खान, मुनीर पाशा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वागत समारोह से पूर्व उपस्थित जनसमूह ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर तवक्कल हुसैन रिज़वी अनिल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की दी गई जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की ओर जनता की उम्मीदें बढ़ रही हैं और 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। इस अवसर पर सपा नेता डॉ. एहसान खान ने अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति न केवल तवक्कल हुसैन रिज़वी अनिल का सम्मान बढ़ाती है, बल्कि पूरे उतरौला विधानसभा क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद समी ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष सैयद शीबू हुसैन, मोईन अख्तर सिद्दीकी, अशफाक, अकरम खान, लल्लू, अतीक खान, असलम इदरीसी, सलमान आबिद खान, इस्माइल, हमजा मोनू खान, इसरारुल हसन, जुहेर अब्बास समेत अनेक समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।