बलरामपुर में शिक्षकों की मनमानी पर रोक, अवकाश अब ऑनलाइन मंजूर
रिपोट संजीश पटेल

बलरामपुर। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले के 1,814 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों सहित 12 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कई शिक्षक अनुशासनहीनता का परिचय दे रहे थे। अब सभी शिक्षकों के अवकाश ऑनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे, और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वालों पर सेवा नियमों के तहत कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा, अनुपस्थित शिक्षकों को संरक्षण देने वाले प्रधानाध्यापक भी जवाबदेह होंगे। लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक यदि कार्यभार ग्रहण करने आते हैं, तो उनके मामले शिक्षा निदेशक को भेजे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस विषय में दिसंबर 2024 में भी निर्देश जारी हुए थे, जिन्हें अब सख्ती से लागू किया जाएगा। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, और इसे सुचारू बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।