उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर, वक्फ संशोधन बिल पेश होने को लेकर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्
बलरामपुर जिला संवाददाता आशीष कसौधन

उतरौला/बलरामपुर। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने के मद्देनज़र उतरौला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली। पुलिस चौक-चौराहों, मस्जिदों, दरगाहों और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने नगर में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थानीय गणमान्य नागरिकों से वार्ता करते हुए शांति बनाए रखने की अपील कीयोगी सरकार के निर्देशानुसार, यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है। स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ सामग्री और अफवाहों पर नजर रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। विपक्ष वक्फ संशोधन बिल का विरोध करता दिखा। निर्देश जारी किए गए हैं कि राजनीतिक दलों के प्रदर्शन की आड़ में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए।