स्वर्णकार समाज के व्यापारी की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश
संवाददाता शिवम सोनी

बांसी/सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के रमटिकरा में स्वर्णकार समाज के सर्राफा व्यापारी श्री प्रभंजन वर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना शाम करीब 6:30 बजे की है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। मृतक के भाई श्री आशीष वर्मा ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। विधायक विनय वर्मा ने इस मामले में जिले के कप्तान डॉ. अभिषेक महाजन से संपर्क कर त्वरित और कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाएगी। कप्तान महाजन ने आश्वासन दिया है कि अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह घटना न केवल एक परिवार की लड़ाई है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए न्याय की लड़ाई बन गई है। 22-23 वर्षीय निर्दोष युवक प्रभंजन वर्मा की हत्या ने समाज में आक्रोश पैदा कर दिया है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि अपराध और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दरिंदों को उत्तर प्रदेश में रहने का कोई हक नहीं है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधियों को सख्त सजा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक दोषी को कड़ी सजा या एनकाउंटर नहीं मिलता, वह चैन से नहीं बैठेंगे। विधायक ने पीड़ित परिवार के साथ हर कदम पर खड़े रहने का आश्वासन दिया और कहा कि न्याय की लड़ाई में वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने समाज की सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए हर व्यक्ति के साथ खड़े रहने की बात कही।